PC: asianetnews
हाल ही में जया बच्चन एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा था जिसमें वह अभिनेता मनोज कुमार की शोक सभा में नजर आई और एक महिला से मिली। घटना तब हुई जब महिला जया के पास पहुंची और उनसे हाथ मिलाने के लिए कहा, जबकि उनके पति ने बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी। जया बेहद ही चिड़चिड़ी दिखाई दी और कैमरे को देखते हुए उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन ने महिला का हाथ दूर धकेल दिया और कपल को लताड़ लगाई। महिला ने तुरंत माफ़ी मांगी और कपल वहाँ से चला गया। जया की प्रतिक्रिया देख लोग हैरान है, उनकी प्रतिक्रिया ऐसी जगह पर आई है जहाँ उन्हें शांत रहना चाहिए था।
जया बच्चन अक्सर पैपराजी से भी इसी तरह का व्यवहार करती कई बार स्पॉट हुई है। उन्होंने पहले बताया था कि उन्हें फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा उनकी तस्वीरें क्लिक किए जाने से असहजता महसूस होती है। वे फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा उनकी तस्वीरें खींची जाना पसंद नहीं करती हैं।
You may also like
Team India: आईपीएल के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान
Xiaomi QLED TV X Pro Series Launched in India With 4K Display, Dolby Vision, and Google TV: Starts at ₹29,999
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है ◦◦
एलए 2028 : क्रिकेट में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी
टैरिफ़ पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दोहराया- 'हम पीछे नहीं हटेंगे'